शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

--अन्य अज्ञात लोगों पर मारपीट, बलबा और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 10 मई (हि.स.)। शनिवार को महाराणा प्रताप जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव और मारपीट मामले में पुलिस ने नौ नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलबा और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। जबकि गांव के कुछ लोग इस मामले में राजनीतिक रोटियां सेंककर प्रधानी का चुनाव जीतकर प्रधान पद पर काबिज होने का सपना देख रहे हैं।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजवाही में निकल रही शोभायात्रा के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने उपद्रव शुरू कर दिया था जिसके बाद पथराव और मारपीट के साथ जमकर बवाल हुआ था। जिसमें भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा की भी उंगली टूट गई थी और लगभग एक दर्जन लोगों को भी चोंटे आईं थीं। तभी से गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात है। उसी मामले को लेकर पुलिस ने सिजवाही निवासी मातादीन पुत्र मंगी की तहरीर पर सार्थक सिंह उर्फ शनी सिंह, सौरभ सिंह पुत्र रंगबहादुर, रामू पुत्र हरिशरण सिंह, रामजी पुत्र अज्ञात, राहुल सिहं पुत्र अज्ञात, रवि पुत्र धीर सिंह, विकास पुत्र ज्ञान सिंह, भूरा पुत्र रामसिंह, कुन्नू पुत्र फूल सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक अज्ञात के विरुद्ध मारपीट, बलबा, दलित उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर