
हरिद्वार, 13 मई (हि.स.)। फर्नीचर कारोबारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने पीडि़त के पिता की तहरीर पर पिता,पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडि़त के परिजन एसपी देहात से भी मिले।
रूड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को चावमंडी निवासी अमरीक सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र पुनीत की चावमंडी में फर्नीचर की दुकान है। रविवार रात दुकान बढ़ाने के बाद वह अपने दोस्त अमित के साथ बाइक पर सवार होकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। इस घटना में पुनीत के साथ अमित को भी गंभीर चोटें आई थी। वहीं पुनीत को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया था।
पीडि़त के पिता ने बताया था कि युवक उनसे पुरानी रंजिश रखते हैं पहले भी कई बार झगड़ा हुआ है और उन्होंने युवकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था। वहीं अब तहरीर के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र सैनी, साहिल सैनी और आदित्य निवासी चावमंडी रुड़की के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़त के परिजन एसपी देहात शेखर चंद सुयाल से भी मिले। एसपी देहात ने उन्हें मामले में उचित कारवाई का आश्वासन दिया।
वहीं इस संबंध में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भी पता लगा है कि आरोपी पहले भी घटना कर चुके हैं, लेकिन इस बार कारवाई सख्त की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला