डिग्री काॅलेज के सामने पेड़ों की अवैध कटान पर मुकदमा दर्ज

विश्वविद्यालय सेवा समिति की अध्यक्ष चंद्रकांता ने दर्ज कराई रिपोर्टहमीरपुर,11 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के ब्रह्मानंद महाविद्यालय के गेट संख्या 3 के सामने ब्रह्मानंद महाविद्यालय को राजकीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने को लेकर किए जा रहे धरना स्थल पर लगे तीन वृक्षों को अज्ञात अराजकतत्वों ने मशीनों से काट दिया है। कटे हुए पेड़ों की लकड़ी को वहीं पर छोड़ दिया है। पेड़ों की कटान से नाराज स्वामी ब्रह्मानंद राजकीय विश्वविद्यालय सेवा समिति की अध्यक्ष चंद्रकांता सिंह ने सोमवार को राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर पेड़ों को काटने और कटवाने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

स्वामी ब्रह्मानंद राजकीय विश्वविद्यालय सेवा समिति की अध्यक्ष और स्वामी ब्रह्मानंद की प्रपौत्री चंद्रकांता सिंह ने आज रविवार की दोपहर को राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय के गेट नंबर 3 पर स्टेट हाईवे 42 के किनारे लगे दो शीशम और एक पुत्र जैविक वृक्ष जो कि पूर्ण रूप से परिपक्व थे और छायादार थे। जिन्हें एक सोची-समझी साजिश के तहत अवैध रूप से कटवा दिया गया है। उसकी लकड़ी वहीं पर पड़ी हुई है,जो कि एक गंभीर अपराध है। स्वामी ब्रह्मानंद राजकीय विश्वविद्यालय सेवा समिति की अध्यक्ष चंद्रकांता सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी समिति द्वारा 3 सितंबर वर्ष 2023 से ब्रह्मानंद महाविद्यालय को राजकीय विश्वविद्यालय के रूप में परिवर्तित करने की मांग की जा रही है।

उनकी समिति द्वारा निरंतर धरना भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका धरना जनहित में है और शिक्षा के विकास को लेकर है। उन्होंने बताया कि उनका धरना-प्रदर्शन इन हरे-भरे पेड़ों के नीचे अब तक चलता रहा है, लेकिन उनके धरना-प्रदर्शन को समाप्त करने और उनका मनोबल तोड़ने के लिए कुचक्र रचते हुए सड़क के किनारे लगे इन पेड़ों को अवैध रूप से कटवा दिया गया है। जिससे उनका धरना-प्रदर्शन प्रभावित हो सके। बताया कि इससे पहले भी उनके धरना स्थल से सामान की चोरी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने आज राठ कोतवाली में पेड़ों की अवैध कटान के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में रात कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर