बलौदाबाजार : निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर ग्राम पंचायत रसौटा के सचिव निलंबित
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
बलौदाबाजार, 2 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत रसौटा के सचिव चंद्रशेखर बंजारे क़ो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आज रविवार को जारी आदेशानुसार, ग्राम पंचायत रसौटा के सचिव चंद्रशेखर बंजारे का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए ग्राम पंचायत अमेरा में ड्यूटी लगाई गई थी। 27 जनवरी 2025 क़ो ड्यूटी स्थल एवं ग्राम पंचायत कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों क़ो अदेय प्रमाण पत्र जारी होने में अव्यवस्था क़ी स्थिति उत्पन्न होने से निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ। निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही व उदासीनता बरने के कारण छतीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1999 एवं पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय कसडोल नियत किया गया है। इस अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता क़ी पात्रता होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर