बलात्कार और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का मामला दर्ज, भर्ती युवती ने दम तोड़ा
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

चूरू, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का मामला दर्ज किया गया है। मारपीट के बाद हॉस्पिटल में भर्ती युवती ने दम तोड़ दिया। आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने शनिवार को मॉर्च्युरी के बाहर प्रदर्शन किया। आरोपित सुदामखान पुत्र अलाबक्स ने पीड़िता को धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने और शादी करने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं, आरोपित ने ब्लैकमेलिंग कर 3 मार्च को पीड़िता से 85,000 रुपये भी ट्रांसफर करवाए। साथ ही उसने पीड़िता को जाति-सूचक गालियां भी दीं। 13 मार्च को आरोपित पीड़िता को अपने घर ले गया और मारपीट की। पीड़िता को उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उसे सिद्धमुख अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे भादरा रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपित सुदामखान और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने मॉर्च्युरी के सामने प्रदर्शन किया और सभी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव