दहेज में 10 लाख वं फॉर्च्यूनर कार मांगने पर पति सहित छह के खिलाफ मुकदमा

हमीरपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। गुरुवार को सुमेरपुर कस्बे की एक नवविवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास, ससुर, ननदों और ननदोई के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करने तथा ससुर द्वारा छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

कस्बे के गुरुगुज थोक निवासी ओमप्रकाश गुप्ता की पुत्री अंचल गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी गत 18 अप्रैल को औरैया जनपद के बिधूना कस्बा लोहा बाजार सब्जी मंडी निवासी राजन गुप्ता के साथ हुई थी। उसके पिता ने दहेज में 35 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद पति राजन गुप्ता, ससुर राकेश गुप्ता, सास रश्मि गुप्ता, ननद हिमानी उर्फ रूपा, हर्षिता उर्फ रेशु गुप्ता तथा ननदोई सचिन गुप्ता पता अज्ञात 10 लाख नगद एवं फॉर्च्यूनर कार की मांग करने लगे। शादी के दो दिन बाद पता चला कि पति शारीरिक रूप से अक्षम है। गत एक अगस्त को ससुर द्वारा उसके साथ छेड़खानी करने पर चिल्लाने पर सास, पति, ननदों ने उसे जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा ससुर द्वारा छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर