सोडाला में निर्माणाधीन अवैध भवन के हौद में गाेवंश मिलने का मामला पकड़ने लगा तूल, मामला दर्ज

जयपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। सोडाला के राकड़ी में निर्माणाधीन अवैध भवन के हौद में गाेवंश मिलने का मामला तूल पकड़ने लगा है। लोगों ने इस भवन पर नगर निगम की कार्रवाई करने की मंशा पर सवाल उठाते हुए उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। हालांकि निगम ने भवन को सीज तो कर दिया, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई में निगम ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है। गुरुवार को हंगामे के बाद नगर निगम की टीम ने बिल्डिंग को सीज कर अगले हिस्से पर बुलडोजर से कार्रवाई शुरू की। लेकिन कुछ ही देर में निगम की टीम ने कार्रवाई रोक दी। इसकों लेकर अब जनता ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं इस मामले में भवन मालिक के खिलाफ थाने में गाेवंश की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मेयर मुनेश गुर्जर के वार्ड में रिश्वत लेकर अवैध बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था। जिसमें गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई है। बावजूद इसके नगर निगम के अधिकारी अब तक मूक दर्शक बनकर बैठे हुए हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर अगले 7 दिन में इस अवैध निर्माण को पूरी तरह नहीं तोड़ा गया, तो क्षेत्रीय विधायक गोपाल शर्मा के साथ हम सब यहां धरने पर बैठेंगे। इसके बाद जब तक निगम की टीम कार्रवाई नहीं करेगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आजाद नगर राकड़ी निवासी विरेंद्र सिंह सोलंकी ने मकान मालिक मुफीद बंजारा के खिलाफ सोडाला थाने में गाेवश की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगर निगम सिविल लाइन जोन उपायुक्त राकेश शर्मा ने कहा कि अवैध निर्माण मलिक को नोटिस देकर निर्माणधीन बिल्डिंग को सीज कर दिया गया है। अगर अगले तीन दिन में बिल्डिंग मालिक द्वारा नगर निगम में सभी जरूरी दस्तावेज नहीं जमा कराए गए। तो नगर निगम द्वारा नियमों के तहत सख्त कर्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर