दो मीडियाकर्मियों पर झूठी रिपोर्टिंग के लिए मामला दर्ज किया गया
- Neha Gupta
- Nov 23, 2024
जम्मू
पुलिस ने बारामुल्ला जिले में दो मीडियाकर्मियों पर कथित तौर पर झूठी रिपोर्टिंग के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर कस्बे में पुलिस ने मीडियाकर्मियों पर मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सोपोर पुलिस थाने को विश्वसनीय सूचना मिली कि सोपोर निवासी मुईब उल हक और डेलिना बारामुल्ला के सुहैल खान ने गलत रिपोर्टिंग का सहारा लिया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिट एंड रन मामले को हत्या का मामला बताकर तुच्छ खबरें पोस्ट की हैं। अधिकारी ने बताया यह गलत रिपोर्टिंग तेजी से सोपोर इलाके में फैल गई और कानून व्यवस्था के लिए समस्या पैदा करने की पूरी संभावना थी। इस गलत रिपोर्टिंग ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और जांच एजेंसी पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने बताया कि सोपोर थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार 5 नवंबर को अजहर जनवारी एक हिट एंड रन मामले में घायल हो गया था और बाद में 18 नवंबर को यहां एसकेआईएमएस अस्पताल में उसकी मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने सोपोर निवासी आरोपी नदीम बादाम को खोज निकाला। उन्होंने बताया कि बाद में उस व्यक्ति ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि सोपोर पुलिस ने लोगों और मीडिया से अपील की है कि वे ऐसी अपुष्ट सूचना न फैलाएं जिससे सार्वजनिक शांति और जांच की प्रगति को नुकसान पहुंच सकता है।