गन्नौर में बेचे जा रहे थे नकली पाइप, पुलिस ने की कार्रवाई

सोनीपत, 18 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

के शहर गन्नौर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार द्वारा सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के

नाम का गलत इस्तेमाल कर नकली पाइप बेचे जाने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकृत

प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुप्रीम

इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रतिनिधि सोनू ने बताया कि वे कंपनी के उत्पादों की निगरानी

करते हैं। 17 मार्च को गन्नौर के रेलवे रोड बाजार में सर्वे के दौरान उन्होंने देखा

कि हरियाणा सीमेंट स्टोर के मालिक राजीव कुमार द्वारा सुप्रीम रेडलाइन पाइप बेचे जा

रहे थे। इन पाइपों पर कंपनी के असली ब्रांड का गलत तरीके से उपयोग किया गया था।

शिकायत

मिलते ही थाना गन्नौर के एसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस

ने 102 पाइप (10 फुट 3/4) और 40 पाइप (10 फुट 1 इंच) बरामद किए, जिन पर सुप्रीम रेडलाइन

का नकली निशान था। इसके अलावा, तीन पुलिंदों में रखे 39, 50 और 50 पाइप भी जब्त किए

गए। सभी पाइपों के सैंपल लेकर उन्हें सील कर दिया गया।

शिकायतकर्ता

सोनू के अनुसार, आरोपी दुकानदार आम जनता और व्यापारियों को नकली पाइप बेचकर धोखाधड़ी

कर रहा था, जिससे न केवल कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा था, बल्कि उपभोक्ताओं को भी

नकली उत्पाद मिल रहे थे। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी

के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना गन्नौर में प्राथमिकी दर्ज

कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने जांच के लिए एसआई संजय को नियुक्त किया

है। गन्नौर थाना पुलिस के अनुसार, शिकायत मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की गई और सभी

नकली उत्पाद जब्त कर लिए गए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर