जींद:अलग-अलग हादसों में दो की मौत, पांच घायल

जींद, 19 अप्रैल (हि.स.)। उचाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक श्रमिक सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर फरार वाहन चालकों क खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांंंव करसिंधु निवासी रामनिवास, सतींद्र, महाबीर, बीरभान, दर्शन, विक्रम शनिवार को बाइक रिक्शा में सवार होकर गांव अलीपुरा में मजदूरी के लिए जा रहे थे। गांव काब्रच्छा रोड पर बाइक रिक्शा को कंबाइन की साइड लग गई। जिसमें बाइक रिक्शा पलट गई। जिसमें पांचों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने रामनिवास को मृत घोषित कर दिया।

उचाना थाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के घायल भतीजे सतींद्र की शिकायत पर फरार अज्ञात कंबाइन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, उचाना मंडी निवासी सोनू भी मजूदरी करने गांव करसिंधू गया हुआ था। जब वापस घर लौट रहा था तो रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सोनू को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक परिजनों की शिकायत पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर