सोनीपत के दिपालपुर में 8.5 लाख की नकदी व जेवरात चोरी

सोनीपत, 11 मई (हि.स.)। सोनीपत के थाना बहालगढ़ क्षेत्र के गांव दिपालपुर में चोरी

की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लगभग

8.5 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित समे सिंह ने पुलिस को दी शिकायत

में बताया कि 10 मई की शाम जब वह अपने घर लौटे तो स्टोर में रखी लोहे की अलमारी का

ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

अलमारी की जांच करने पर पाया गया कि चोर 75 हजार रुपये नकद,

तीन सोने की चैन, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की गलसरी, तीन

जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की तागड़ी और कुछ चांदी के सिक्के लेकर फरार हो गए।

कुल नुकसान करीब 8.5 लाख रुपये आंका गया है।

सूचना मिलने पर एएसआई जसमेर व हेड कॉन्स्टेबल राजबीर मौके

पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। बहालगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों

ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा संदिग्ध लोगों

से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर