धमतरी:सड़क में दिखे मवेशी तो मवेशी मालिकों पर सजा एवं जुर्माना

धमतरी, 2 अगस्त (हि.स.)।शहर-अंचल में सड़क में बैठे हुए मवेशियों के कारण दुर्घटना आम बात हाे गई है। लोगों की आवाजाही भी बाधित होती है। सड़क में मवेशियों को छोड़ना अब मवेशी मालिकाें काे महंगा पड़ेगा। इसे लेकर अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं, अब सीधे मवेशी मालिकों पर सजा एवं जुर्माना किया जाएगा।हाल ही हुई नारको को-आर्डिनेशन की बैठक में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को पशु पालकों द्वारा अपने मवेशियों को खुली जगह छोड़ने पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। यह निर्णय क्षेत्र में घटती सड़क दुर्घटनाओं, आपातकालीन सेवाओं में उत्पन्न बाधाओं एवं सार्वजनिक असुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

अनुविभागीय एवं दण्डाधिकारी धमतरी पीयूष तिवारी ने जारी आदेश में कहा कि मवेशियों/ पशुओं को सड़कों पर स्वतंत्र रूप से छोड़े जाने के कारण न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि जनहानि, पशुहानि एवं मालहानि जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं, जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।’जनहित, जनसुरक्षा एवं लोक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धमतरी अनुविभाग के अंतर्गत सड़क एवं सार्वजनिक स्थलों पर मवेशियों /पशुओं की बढ़ती समस्या पर प्रभावी रोक लगाने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी पीयूष तिवारी द्वारा आवश्यक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। इसी तरह कुरूद, नगरी और मगरलोड के अनुविभागीय दंडाधिकारियों ने भी इसी तरह आदेश जारी किए है।

उक्त आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 अंतर्गत पारित किया गया है, जिसके अनुसार अब कोई भी मवेशी पालकों/पशु मालिक अपने पालतू पशुओं को मार्गों अथवा सार्वजनिक स्थलों पर नहीं छोड़ेगा। ऐसा करने पर उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 291 तथा पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1) के तहत सजा एवं जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। पीयूष तिवारी ने स्पष्ट किया कि यह आदेश जनहित में पारित किया गया है, और आपात स्थिति को देखते हुए इसे एकपक्षीय रूप से लागू किया गया है। उन्होंने पशु मालिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों की उचित देखभाल करें और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखें, जिससे आमजन, यातायात एवं प्रशासनिक व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके। यह आदेश आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे धमतरी जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा आपातकालीन सेवाओं का संचालन सुचारु रूप से हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर