सीगल इंडिया का शेयर 4.50 फीसदी ऊपर 419 रुपये पर हुआ सूचीबद्ध

नई दिल्‍ली, 08 अगस्‍त (हि.स.)। ढांचागत क्षेत्र की कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयर गुरुवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो गए हैं। हालांकि, कंपनी के शेयरों की शुरुआत फीकी रही। शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इसका शेयर इश्यू प्राइस से 4.50 फीसदी ऊपर 419 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 3 फीसदी ऊपर 413 रुपये पर लिस्ट हुआ है।

सीगल इंडिया लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1252.66 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा हुआ है। कंपनी ने आईपीओ का इश्यू प्राइस 380-401 रुपये रखा था। ये आईपीओ एक से 5 अगस्त, 2024 तक खुदरा निवेशकों के लिए खुला था। इस आईपीओ में कंपनी ने 684.25 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 568.41 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए थे। कंपनी इस आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल उपकरणों की खरीद और कर्ज भुगतान के अलावा सामान्य कंपनी जरूरतों के लिए करेगी।

उल्‍लेखनीय है कि लुधियाना बेस्‍ड सीगल इंडिया लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसने एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरब्रिज, टनल, हाईवे, मेट्रो, एक्सप्रेस-वे और रनवे जैसे स्पेशलाइज्ड स्ट्रक्चरल वर्क अनुभव के साथ-साथ देश के दस राज्यों में 34 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे किए हैं। कंपनी के मुताबिक जून, 2024 तक उसे 9,470 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / Ramanuj sharma

   

सम्बंधित खबर