गुरु नानक जयंती मनाई, एकता और सद्भाव को बढ़ावा दिया

जम्मू 16 नवंबर (हि.स.) । गुरु नानक देव जी की शांति, करुणा और सार्वभौमिक भाईचारे की शिक्षाओं पर जोर देते हुए पीर पंजाल क्षेत्र में गुरु नानक जयंती को भक्ति और भव्यता के साथ मनाया गया। स्थानीय गुरुद्वारों के साथ मिलकर सेना ने भक्ति प्रार्थना, कीर्तन और जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिससे विभिन्न समुदायों के बीच सद्भाव को बढ़ावा मिला।

समारोह में लंगर (सामुदायिक भोजन) का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ आए और एकता और सेवा का उदाहरण पेश किया। इस तरह के सार्थक आयोजनों के माध्यम से स्थानीय निवासियों के साथ जुड़कर सेना ने विशेष रूप से इस संवेदनशील क्षेत्र में अंतरधार्मिक सौहार्द और आपसी सम्मान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर