हिसार : भीख नहीं किताब दो संस्था ने बच्चों संग मनाया तीज उत्सव

हिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। असहाय व जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश में लगी संस्था भीख नहीं किताब दो की ओर से सभी प्रादेशिक व राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाए जाते हैं। इसी कड़ी में संस्था की ओर से बुधवार को टाउन पार्क के पास स्थित शहीदी स्मारक में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रावास के सभी बच्चों के अलावा झुग्गियों के बच्चों ने भाग लेकर खूब धमाल मचाया। नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने उत्सव में पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

संस्था की संचालक अनु चिनिया ने बताया कि सभी पर्वों को मनाने का उद्देश्य बच्चों को समाज की कड़ी से जोड़े रखना तथा उन्हें अपने पर्व व त्योहार के बारे में जानकारी देकर जागरुक करना है। बच्चों ने तीज पर्व के उपलक्ष्य में झूला झुलकर खूब आनंद लिया। बच्चों को अन्य कई तरह के खेल भी खिलाये गये। बच्चों को जलपान भी कराया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव सुरेश पूनिया के अलावा संस्था से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल, सचिन गुप्ता, रोहतास भ्यान, अंकुर, विजय अग्रवाल, चेतना कौशिक, अर्चना ठकराल, संतोष, गरिमा, रवीना, दीप्ति, विकास लांबा, रोहतास, संजय, अग्रवाल, कृष्णा खोवाल, आईना वर्मा के साथ वैश्य समाज ग्रुप के सदस्य भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर