उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने पर महानपुर में जशन
- Neha Gupta
- Oct 23, 2024

कठुआ 23 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल कांफ्रेंस के ब्लॉक महानपुर के संजीव बड़वाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी मनाई और कस्बे में हलवा वितरित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान बसोहली रफीक राजा भी उपस्थित रहे।
महानपुर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने पर जशन मनाया और साथ-साथ कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों व कस्बे की दुकानदारों और आने जाने वाले लोगों को हलवा बांटा। इस मौके पर ब्लॉक महानपुर प्रधान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनने पर लोगों में विकास कार्य और युवाओं में उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है उनकी पार्टी लोगों के हितों के लिए बेहतर कार्यों करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व बीडीसी अध्यक्ष राज सिंह, पूर्व सरपंच रामनरेश, पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह, बिट्टू मनसोत्र आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया