केंद्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन ने संगठन के पदाधिकारियों को सौंपे पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र

जयपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की ओर से जयपुर में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों को पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज करण सिंह चौहान और संगठन मंत्री डॉ. तेज सिंह राजावत उपस्थित रहे।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज करण सिंह चौहान और संगठन मंत्री डॉ. तेज सिंह राजावत की ओर से सौंपे पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र में सुरेंद्र सिंह चौहान राजस्थान राज्य प्रभारी, प्रकाश खोड़ा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, अनंत कुमार सोनी राजस्थान उपाध्यक्ष,अमित मेहरा राजस्थान सचिव,

प्रद्युम्न सिंह राजस्थान सचिव,आयुष सैमुअल राजस्थान सचिव,राकेश गोदरवाल राजस्थान सचिव, रूप किशोर छिपा राजस्थान सचिव,

गोपाल लाल चौधरी राजस्थान संयुक्त सचिव, नमिता जैन महिला सेल अध्यक्ष, जोधपुर,धनेश जैन राजस्थान युवा अध्यक्ष, प्रतीक चौधरी गुजरात युवा अध्यक्ष, मुदित अग्रवाल जयपुर सचिव और आशुतोष भटनागर मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज करण सिंह चौहान ने पदाधिकारियों को मार्गदर्शन और प्रेरणादायी संबोधन दिया। इसके अलावा संगठन मंत्री का संबोधन डॉ. तेज सिंह राजावत ने अपने विचार साझा किए और पदाधिकारियों को उनके कार्यों में सफलता के लिए प्रेरित किया। पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर तेज करण सिंह चौहान ने कहा कि संगठन का उद्देश्य मानव अधिकारों की रक्षा और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने पदाधिकारियों से अपने कार्यों में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने का आग्रह किया।

राजावत ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से समझना होगा और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करना होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी पदाधिकारियों ने अपने कार्यों को शुरू करने के लिए उत्साह और प्रेरणा प्राप्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर