सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू में उद्घोष, नए आरंभ का फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
- Neha Gupta
- Sep 23, 2025

जम्मू, 23 सितंबर । सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू के जनसंचार एवं नये मीडिया विभाग ने ब्रिग. राजेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में अपने नए सत्र के विद्यार्थियों के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी “उद्घोष–नए आरंभ का” का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई जिसके बाद संगीत, नृत्य, नाट्य प्रस्तुति और मनोरंजक गतिविधियों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अभय एस.डी. राजपूत ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें रचनात्मकता का विस्तार करने और शैक्षणिक व सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का आकर्षण मिस्टर और मिसिज फ्रेशर की घोषणा रही। एम.ए. प्रथम सेमेस्टर से मिस्टर फ्रेशर का खिताब मलूप सिंह और मिसिज फ्रेशर का खिताब स्वाति सुमन ने जीता। वहीं बी.ए. प्रथम सेमेस्टर से मिस्टर फ्रेशर मंगली पांडे और मिसिज फ्रेशर कशिश अंगुराल रहीं। फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन विभाग के शिक्षकों और शोधार्थियों के मार्गदर्शन एवं सक्रिय भागीदारी से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रो. परमवीर सिंह, सहायक प्रोफेसर पुष्पलता, सहयोगी प्रोफेसर उमेश कुमार, वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर राशिद अली और सहायक प्रोफेसर मनीष प्रकाश समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।



