आठवीं की केंद्रीकृत परीक्षा शुरू, पहले पर्चे में 221 अनुपस्थित रहे

धमतरी, 18 मार्च (हि.स.)। आठवीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा 18 मार्च से शुरू हुई। जिसमें पहले पर्चे में जिले में कुल 11595 दर्ज छात्रों में 11374 उपस्थित और 221 छात्र अनुपस्थित रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि, जिले में 18 मार्च को आठवीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा का पहला पेपर गणित विषय का लिया गया। जिसमें धमतरी ब्लाक ब्लाक में 3885 उपस्थित और 120 छात्र अनुपस्थित रहे। कुरुद ब्लाक में 3500 उपस्थित और 46 छात्र अनुपस्थित रहे। नगरी ब्लाक में 2713 उपस्थित और 51 छात्र अनुपस्थित रहे। मगरलोड ब्लाक में 1276 उपस्थित और चार छात्र अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल 11595 दर्ज छात्रों में 11374 उपस्थित और 221 छात्र अनुपस्थित रहे। उड़नदस्ता दल द्वारा आज परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।

जिले के 82 परीक्षा केंद्रों में 18 मार्च को 12 वीं बोर्ड परीक्षा की राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र और लेखा शास्त्र विषय का पेपर लिया गया। जिसमें जिले में कुल 7203 दर्ज छात्रों में 7151 उपस्थित और 52 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया। लेखा शास्त्र के पेपर में कंप्यूटर के प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें कंप्यूटर और कैलकुलेटर में अंतर बताएं। हार्डवेयर और साफ्टवेयर में अंतर बताएं। कंप्यूटर उपकरणों के नाम सहित वर्णन कीजिए। कंप्यूटर लेखांकन प्रणाली के दोषों के बताएं। इलेक्ट्रानिक स्प्रेडशीट की विशेषता बताएं जैसे अन्य प्रश्न पूछे गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर