मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर ने अप्वाइंटमेंट विंडो खोली, दलों और संगठनों को मुद्दे उठाने का मौका
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
कोलकाता, 28 नवम्बर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों, उनसे जुड़े संगठनों और सिविल सोसायटी समूहों को चुनाव से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए पहले से अप्वाइंटमेंट लेने का निमंत्रण दिया। दफ्तर का कहना है कि यह व्यवस्था सभी पक्षों के बीच बेहतर तालमेल मजबूत करने में मदद करेगी।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी का दफ्तर राजनीतिक दलों और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों से नियमित तौर पर मुलाकात करता है। दफ्तर की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि आयोग के कामकाज से जुड़े किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने से सभी पक्षों के कामकाज में सुधार होता है।
दफ्तर ने यह भी स्पष्ट किया कि समय लेने के लिए पहले से पर्याप्त समय देना जरूरी है, क्योंकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी अक्सर बैठकों, कार्यक्रमों और दौरों में व्यस्त रहते हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि दलों और संगठनों को जिन मुद्दों पर बात करनी है, उन्हें पहले से बताना होगा और टीम में कौन-कौन शामिल होंगे, इसकी जानकारी भी अप्वाइंटमेंट लेटर के साथ देनी होगी।
प्रेस नोट में कहा गया कि यह कदम लोकतांत्रिक व्यवस्था में बेहतर और निष्पक्ष सेवा देने की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



