जनसुविधा हेतु प्रमाणपत्र शिविर आयोजित

नैनीताल, 30 नवंबर (हि.स.)। अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती ने अपने वार्ड के नागरिकों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्र शिविर लगाया गया। डीएसबी महाविद्यालय के पीछे लंगम बस्ती क्षेत्र में आयोजित इस शिविर में 55 नागरिकों के यूसीसी, मतदाता पहचान पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड सहित विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए गए। प्रमाण पत्र बनाने में मोहमद रूमान का सहयोग रहा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जगाती अपने वार्ड में ऐसे ही शिविर लगाते रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर