किशोर का शव नहर में मिला,चाचा ने हत्या का आराेप

बिजनौर, 11 मई (हि.स.)| थाना बढ़ापुर क्षेत्र में रहने वाले एक किशोर का शव रविवार को धामपुर रोड पर नेशनल हाइवे के पास पेट्रोल पंप के पीछे नहर में मिला है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किशाेर की हत्या का जुर्म चाचा समेत कई लाेगाें पर लगा है।

मृत किशोर की पहचान धामपुर क्षेत्र के थाना बढ़ापुर के गांव बेनीपुर कोपा निवासी वाहिद के पुत्र चांद के रूप में हुई है। चांद सात मई की शाम से लापता था। परिवार का आरोप है कि चचेरा भाई रिहान उसे नगीना से कपड़े लाने के बहाने अपने साथ ले गया था। उसके बाद चांद घर नहीं लौटा।

मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब दो दिन पहले चांद के चाचा जुल्फीकार ने खुद फोन कर परिजनों को बताया कि मैंने चांद की गला दबाकर हत्या कर दी है। शव नहर में फेंक दिया है। इस घटना पर परिवार ने फौरन पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घरवालों के साथ शव की खोजबीन शुरू कर दी। चांद की लाश धामपुर रोड पर नेशनल हाइवे के पास पेट्रोल पंप के पीछे नहर में मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक के पिता वाहिद ने बताया कि करीब सात महीने पहले जुल्फीकार और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिसमें चांद ने अपने चाचा पर हाथ उठा दिया था। तभी से जुल्फीकार, उसका भाई नईम और बेटा रिहान चांद को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना वाले दिन ही जुल्फीकार पुणे चला गया था, जो हत्या की साजिश को और गहरा बना रहा है।

पुलिस ने जुल्फीकार, उसका भाई नईम, बेटा रिहान और गांव के एक युवक दानिश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चांद पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर