पानीपत के आर्यन हत्याकांड में खुलासा,अमेरिका में बैठे साहिल ने कराई चचेरे भाई की हत्या
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

पानीपत, 5 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत थाना इसराना क्षेत्र में हुए आर्यन हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता उसका चचेरा भाई निकला। जिसने जमीन के लालच में अमेरिका में बैठकर आर्यन की हत्या की साजिश रची। पानीपत पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमेरिका में रह रहे आर्यन के चचेरे भाई साहिल ने प्रॉपर्टी हड़पने के लिए उसके मर्डर की साजिश रची थी। साहिल का अगला लक्ष्य आर्यन का बड़ा भाई और मां थी। वह प्रॉपर्टी के लिए पूरे परिवार को रास्ते से हटाना चाहता था।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि प्लानिंग के तहत अमेरिका में बैठे साहिल ने ही प्रदीप, मुकेश और एक नाबालिग के जरिए वारदात को अंजाम दिलवाया था। पुलिस ने प्रदीप व मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि आर्यन की हत्या के बाद उनका अगला टारगेट आर्यन का बड़ा भाई था। वह आर्यन मर्डर केस का शिकायतकर्ता है। उसके भाई के मर्डर के बाद वह मां को भी रास्ते से हटाना चाहता था। इसके बाद पूरी जमीन पर वह कब्जा करता। इसके लिए कुछ हिस्सा हत्याएं करने वाले बदमाशों को भी मिलना था।बदमाशों की प्लानिंग थी कि तीनों की हत्याओं के बाद प्रॉपर्टी धंधा का काम शुरू करेंगे। जहां से उन्होंने अवैध वसूली का गैंग चलाना था। इस गैंग के लिए लोगों को तैयार करना था, जोकि टारगेट कीलिंग कर अवैध वसूली का धंधा करते हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुकेश के खिलाफ रोहतक में चोरी का केस दर्ज है। इस केस में वह वांटेड था। एसपी ने यह भी बताया कि आर्यन को घर से बुलाकर ले जाने वाले नाबालिग निशु का फिलहाल जांच में कोई रोल सामने नहीं आया है। उससे पूछताछ जारी है, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि निशु को आर्यन की हत्या करने का कुछ पता था या नहीं। सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल अभी भी जारी है।आर्यन के ताऊ तकदीर ने बताया था कि परिवार के लोगों ने गांव के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। तब पता चला कि जब आर्यन घर से निकला तो गांव के मोड़ पर बाइक पर 2 नकाबपोश युवक खड़े थे। आर्यन को देखकर वह आगे निकल गए। आर्यन खेतों की तरफ चला गया। वहां पहले ही दो बंदे आर्यन को मारने के लिए बैठे थे।उन्होंने आर्यन को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। आर्यन बचने के लिए खेतों की तरफ भागा। इसके बाद उसकी चाकू से हत्या कर दी। इनकी आपस में कोई लड़ाई नहीं थी। वह ढूंढते हुए उसे एक किलोमीटर दूर खेतों में पहुंचे। वहां आर्यन का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा