कैला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र का शुभारंभ, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

करौली, 30 मार्च (हि.स.)। करौली के प्रसिद्ध तीर्थस्थल कैला देवी में चैत्र नवरात्र का शुभारंभ रविवार काे घट स्थापना के साथ हुआ। पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और मंगला आरती के लिए सुबह 4 बजे से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को डेढ़ से दो घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी।
मंदिर प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया कि वर्षों बाद नवरात्र के पहले दिन इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। 17 दिन तक चलने वाले इस मेले में करीब 40 लाख से अधिक भक्तों के आने की संभावना है। अब तक 8 से 10 लाख श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए माता के दर्शन कर चुके हैं। नवरात्र के दौरान 9 दिन तक विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे, जिनमें शतचंडी पाठ, भैरव स्तोत्र पाठ और कन्या-लांगरा पूजन प्रमुख हैं। राज परिवार के राज ऋषि प्रकाश जती के निर्देशन में मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया। मंदिर में 15 पंडित विशेष अनुष्ठानों का संचालन कर रहे हैं। श्रद्धालु दूर-दूर से माता के दरबार में धोक लगाने पहुंचे। राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली से भी भक्तों का आना जारी है। माता को प्रसादी, चुनरी चढ़ाकर अमन-चैन और खुशहाली की मनौती मांगी गई।
कैला देवी मंदिर देश के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है। यह करौली राजपरिवार की कुलदेवी का मंदिर है, जिसकी देखरेख और व्यवस्था राजपरिवार करता है। नवरात्र के दौरान मंदिर में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गों की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा चरणबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।
मेला ड्यूटी पर तैनात एएसपी प्रमोद ने बताया कि पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और पुलिस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील भी की है, ताकि मेले में किसी को कोई परेशानी न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल