साहिबगंज और भागलपुर स्टेशन के बीच चलाई जाएगी एक विशेष यात्री ट्रेन

भागलपुर, 23 फ़रवरी (हि.स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 24 फरवरी को साहिबगंज और भागलपुर स्टेशन के बीच एक विशेष यात्री ट्रेन चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 03405 साहिबगंज-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को 08.00 बजे साहिबगंज से रवाना होगी और 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी और उसी दिन 03406 भागलपुर-साहिबगंज स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को 16.05 बजे भागलपुर से रवाना होगी और 18.35 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। यह विशेष रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेलगाड़ी में अनारक्षित डिब्बे होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर