सरकारी गाड़ी पर काला शीशा लगाने वाले चकिया सीओ का काटा गया चालान

पूर्वी चंपारण,30 नवंबर (हि.स.)।कानून सबके लिए बराबर है। इसका उदाहरण आज देखने को मिला है।जहां एक आम आदमी की सूचना पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कारवाई करते हुए सरकारी वाहन पर काला शीशा लगाकर घुमते चकिया सीओ की गाड़ी से 500 रुपये का चालान काटा गया।

एसपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि चकिया थाने द्वारा सीओ के वाहन पर फाइन काटा गया है। उनके सरकारी वाहन टाटा सूमो में काला सीसा लगा था जो मोटर वैकिल एक्ट के तहत गलत है। कानून सबके लिए बराबर है। जो भी गलती करेगा उसके विरूद्ध कारवाई तय है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर