पकड़े गए सार्वजनिक स्थान पर जाम छलकाने वाले, 35 लोगों का काटा चालान
- Admin Admin
- Nov 16, 2024
हरिद्वार, 16 नवंबर (हि.स.)। थाना श्यामपुर पुलिस ने शराब के जाम छलकाकर लोकशांति भंग करने वालों पर कार्रवाई कर 35 लोगों का चालान किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद पुलिस को सड़क किनारे व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर लोकशांति भंग करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।इसी क्रम में थाना श्यामपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर शनिवार देर शाम अचानक दबिश दी। मौके पर रोड किनारे शराब पी रहे लोगों को दबोचकर थाने लाया गया और पकड़े गए सभी युवकों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई इस कार्यवाही की जद में 35 युवक आए। उनसे चलन शुल्क के रूप में 17500 रुपये वसूले गए। पकड़े गए सभी लोगों ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही।
श्यामपुर थाना पुलिस की इस कार्रवाई पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है तो वहीं सड़क किनारे जाम छलकाने वालों के होश भी ठिकाने आ गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला