
धौलपुर, 20 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के हाडौती अंचल में हो रही लगातार बरसात तथा कोटा बैराज से पानी छोडे जाने के कारण चंबल नदी में पानी की आवक बढ गई है। यही वजह है कि रविवार को धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। रविवार को चंबल नदी का जलस्तर 130.90 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 130.79 मीटर से 11 सेंटीमीटर अधिक है। उधर,चंबल के जलस्तर में हो रही बढोतरी के चलते जिले के तटीय इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कोटा एवं बांरा समेत समूचे हाडौती अंचल में हो रही बरसात के चलते कोटा बैराज से शनिवार को तीन गेट खोलकर 25 हजार 383 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे धौलपुर में चंबल नदी में पानी की आवक होने से चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। रविवार को धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। रविवार को चंबल नदी का जलस्तर 130.90 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान 130.79 मीटर से 11 सेंटीमीटर अधिक है। इसके बाद में जिला प्रशासन ने नदी के आसपास के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है तथा जिला प्रशासन संभावित डूब क्षेत्र की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चंबल के जलस्तर में बढोतरी होने से नदी के किनारे गांवों के रास्ते अवरुद्व हो सकते हैं। बताते चलें कि चंबल नदी का वार्निंग लेवल 129.79 मीटर तथा खतरे का निशान 130.79 मीटर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप