व्यापारियों के सुरक्षा के लिए एसपी से मिला चेंबर का प्रतिनिधि मंडल
- Admin Admin
- Oct 10, 2025
रामगढ़, 10 अक्टूबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज काफी संवेदनशील है। विगत कुछ दिनों में जेवर दुकानदारों पर हुए हमले दुकानों में हुई चोरी और व्यापारियों को मिल रही धमकी के मद्देनजर रामगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार के शाम एसपी अजय कुमार से मिला।
चेंबर अध्यक्ष मंजीत साहनी ने एसपी से मिलकर रामगढ़ जिले में त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था, जाम की स्थिति, ज्वैलरी दुकानों पर गश्त बढ़ाने की मांग की। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की सुरक्षा पर 13 अक्टूबर को डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ भी उनकी वर्चुअल बैठक होगी।
एसपी ने रामगढ़ डीएसपी परमेश्वर प्रसाद एवं रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पाण्डेय को उपरोक्त विषय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही चेंबर के साथ एक संयुक्त समिति बनाकर शहर की समस्याओं का समाधान किए जाने पर बल दिया। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रांतीय उपाध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल, मानद सचिव मानु चतुर्वेदी, सह-सचिव इन्द्रपाल सिंह सैनी शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



