
रांची, 23 अप्रैल (हि.स.)।
राज्य में बिगड़ती विधि व्यवस्था पर ठोस पहल के लिए चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ बैठक की। बुधवार को हुई बैठक में चैंबर अध्यक्ष ने राज्य की विधि व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले कुछ माह से बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के कारण आम जनता विशेषकर व्यापारी और उद्यमी समाज भयभीत है। बढते अपराध के कारण राज्य में व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं।
राज्य में लगातार अपराध की बन रही छवि पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन को ठोस पहल करने की जरूरत है।
अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल ने प्रत्येक माह थाना स्तर पर पुलिस और व्यवसायियों की बैठक करने, थाना स्तर पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों को घटनाओं के प्रति जवाबदेह बनाने, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होनेवाली अड्डेबाजी पर सख्ती बरतने, टाइगर मोबाइल को टीओपी लेवल तक सक्रिय बनाने और पुलिस गश्ती बढाने का सुझाव दिया।
मौके पर चेंबर के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि पिछले वर्ष चार अगस्त को डीजीपी और जिला प्रशासन की बैठक के बाद लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था में सुधार दिखा था। लेकिन इसके बाद राज्य में अपराधी सक्रिय हो गये।
चेंबर के साथ सभी जिलों के एसपी की होगी बैठक
वहींं चेंबर अध्यक्ष के आग्रह पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मई के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर एसपी के नेतृत्व में पुलिस व्यवसायियों की उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन करने की बात कही। अलग से सेक्टरवाइज व्यापारियों के साथ बैठक करने की डीजीपी की इच्छा पर चेंबर ने सहमति दी। राज्य में विधि व्यवस्था को मजबूती देने के जिला पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता दिखाते हुए डीजीपी ने व्यापारियों को निर्भिक होकर व्यापार करने की बात कही।
साथ ही उन्होंने कहा कि भयमुक्त माहौल के लिए जिला पुलिस प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। अपराध और अपराधियों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी समयपूर्वक पुलिस प्रशासन को मिल सके, इसके लिए उन्होंने जल्द ही पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के प्रतिनिधित्व में उच्चस्तरीय वॉट्सएप ग्रुप बनाने को आश्वस्त किया।
डीजीपी के आग्रह पर चैंबर अध्यक्ष ने सभी जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स और सम्बद्ध संस्थाओं के पदाधिकारियों की सूचि उपलब्ध कराने की बात कही। यह निर्णय लिया गया कि जिले के एसपी स्थानीय स्तर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर बैठक का करेंगे। पुलिस और व्यवसायी के इस संयुक्त प्रयास से संभावित अपराध पर नियंत्रण बनाने में सफलता मिलेगी। डीजीपी ने चेंबर से अपराधियों की अड्डेबाजी वाले ऐसे सभी संदिग्ध क्षेत्रों की सूचि की भी मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में चैंबर उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, डॉ अभिषेक रामाधीन सहित अन्ये शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak