नए कलेवर में नजर आ रहे सीमा प्रहरी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बीएसएफ की वर्दी में हुआ बदलाव

Photo

- नई ड्रेस जवानों के लिए काफी सुविधाजनकः डीआईजी राठौड़

जैसलमेर, 13 जून (हि.स.)। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भी बदलाव का दौर जारी हो चुका है। फ्रंट लाइन ऑफ डिफेंस कही जाने वाले बीएसएफ के जवान अब नए कलेवर में नजर आ रहे हैं। बीएसएफ की वर्दी में अब बदलाव किया गया है। नई ड्रेस दिखने में आकर्षित होने के साथ-साथ काफी सुविधाजनक भी है।

बीएसएफ नार्थ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नई ड्रेस डिजिटल पैटर्न की है। इसे लूज और टाइट आसानी से किया जा सकता है। इसके अलावा पुरानी ड्रेस के कपड़े की मोटाई बहुत ज्यादा थी। इस कपड़े की मोटाई कम है, जिससे भीषण गर्मी में ये कपड़ा आरामदायक रहेगा। इस ड्रेस की खासियत है कि इसे रजिस्टर्ड पेटेंड करवाया गया है ताकि कोई इसकी कॉपी तथा सिलाई नहीं करवा पाएंगे। इसके अलावा इसे तीन पैटर्न में बांटा गया है जोकि अलग-अलग परिस्थितियों में अलग अलग पहनी जाएगी। अभी इस ड्रेस में और भी कई बदलाव किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

   

सम्बंधित खबर