अहमदाबाद स्टेशन से ओरिजिनेट व टर्मिनेट होने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल में परिवर्तन

मुंबई, 21 जनवरी, (हि. स.)। अहमदाबाद स्टेशन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर पश्चिम रेलवे द्वारा 23 जनवरी, 2025 से अहमदाबाद स्टेशन से ओरिजिनेट व टर्मिनेट होने वाली कुछ ट्रेनों के टर्मिनल को अस्थायी तौर पर परिवर्तित कर वटवा व मणिनगर स्टेशन करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्‍या 12933 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद कर्णावती एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर 20.50 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन संख्‍या 19417 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर 02.45 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन संख्‍या 19035 वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस वटवा स्टेशन पर 20.35 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन संख्‍या 69101 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू वटवा स्टेशन पर 09.35 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। ट्रेन संख्‍या 69113 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू वटवा स्टेशन पर 22.55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 69116 अहमदाबाद-आणंद मेमू वटवा स्टेशन से 23.10 बजे शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। ट्रेन संख्‍या 69130 अहमदाबाद-आणंद मेमू वटवा स्टेशन से 18.35 बजे शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस मणिनगर स्टेशन से 18.35 बजे शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

   

सम्बंधित खबर