पानीपत: आईबी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कल्पनाओं को कैनवस पर उकेरा

पानीपत, 6 मार्च (हि.स.)। पानीपत आईबी स्नातकोत्तर कॉलेज में संगीत (गायन तथा वादन) विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी कल्पनाओं को काग़ज़ पर उतारकरअपनी प्रतिभा एवं सृजनशीलता का परिचय दिया। इस अवसर पर आई. बी. सोसायटी के महासचिव रवि गोसाईं, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक तथासांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉ सुनीता ढांढा ने सभी प्रतिभागियों के लिए शुभशंसा प्रेषित करते हुए उन्हें संगीत एवं अन्य कलाओं के क्षेत्र में अपनी रुचि एवं प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रस्तुतियों का अवलोकन किया तथा विजेताओं की घोषणा की। सानिया को प्रथम; लता को द्वितीय , दीप्ति एवं सिया को तृतीय पुरस्कार तथा ख़ुशी सैनी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ भगवंत कौर तथा संगीत कला परिषद की संयोजिका डॉ मोनिका वर्मा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि संगीत विभाग ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा पीढ़ी को संगीत के प्रति आकर्षित करने एवं उचित मार्गदर्शन एवं मंच प्रदान करने हेतु कटिबद्ध है। इसके अतिरिक्त डॉ निधान सिंह, विभागाध्यक्ष बोटनी, डॉ विक्रम कुमार विभागाध्यक्ष केमिस्ट्री एवं संगीत विभाग से ललित कुमार एवं अमन कुमार ने भी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल सांगीतिक भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर