यमुनानगर: फर्जी हाउसिंग स्कीम के नाम पर धोखाधड़ी, केस दर्ज

यमुनानगर, 12 मई (हि.स.)। यमुनानगर जिले में लोगों से फर्जी हाउसिंग स्कीम के तहत गुरुग्राम में फ्लैट दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर दिल्ली के एक रियल एस्टेट मालिक और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों ने स्कीम के तहत सस्ती दरों पर गुरुग्राम में फ्लैट दिलवाने का फर्जीवाड़ा किया है।

सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में यमुनानगर के आजाद नगर गली नंबर 11 निवासी हनी गुलाटी ने बताया कि उन्हें सात सितंबर 2024 को एक परिचित से इस स्कीम के बारे में पता चला था। इस पर उनकी दिल्ली निवासी जेएमडी एस्टेट सेल्स परचेज के मालिक आकाश लोहिया, उसके साथी विकास लोहिया और संदीप लोहिया से बातचीत हुई। आरोपितों ने एक कथित हाउसिंग स्कीम का हवाला देकर गुरुग्राम में सस्ते फ्लैट बेचने का उसे लालच दिया और 419 वर्ग गज के प्रत्येक फ्लैट की कीमत 4 लाख 76 हजार रुपये बताई। जिसमें 16 हजार 248 रूपये की बुकिंग राशि और बाकी रकम 20 साल की किस्तों में 1,959 रूपये प्रति माह देनी थी। वहीं रजिस्ट्री पांच साल बाद होने की बात कही थी।

शिकायतकर्ता ने अपने जानकार सुनील कुमार और सुरेश कुमार के साथ मिलकर 4 फ्लैट बुक किए और 7 सितंबर, 2024 को प्रति फ्लैट 16 हजार 248 रुपये विकास लोहिया के खाते में डाल दिए। आरोपितों ने जिला शहरी योजनाकार विभाग के नाम से फर्जी रसीदें दीं और फ्लैट नंबर आवंटित किए और दो दिन में कब्जा दिलवाने का दावा किया। बाद में कब्जा दिलवाने के लिए बिजली मीटर के नाम पर प्रति व्यक्ति 10 हजार 488 रुपये और वसूले गए।

आरोपितों ने गुरुग्राम में फ्लैट का कब्जा दिलवाने के लिए बुलाया और दिल्ली में रोके रखा। आरोपितों की बातों पर शक होने पर वे जिला शहरी योजनाकार गुरुग्राम कार्यालय गए तो वहां अधिकारियों ने इस स्कीम को फर्जी बताया। जब आरोपितों से इस बारे में बात की तो वे बोले कि यह स्कीम पंचकूला शहरी क्षेत्र की है। आरोपितों से जब पैसे वापस मांगे गए तो उन्होंने फोन उठाना ही बंद कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पहले भी पुलिस अधीक्षक को 10 अक्तूबर 2024 को शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब फिर से शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।

इकोनॉमिक सेल के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जांच करने के बाद तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, जाली दस्तावेज और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर