चीला पावर हाउस के पास से हरियाणा के एक युवक का शव बरामद
- Admin Admin
- Nov 18, 2024

ऋषिकेश, 18 नवंबर( हि.स.)। एसडीआरएफ की टीम ने आज चीला पावर हाउस के पास से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान हरियाणा के पलवल निवासी राजेंद्र सिंह (लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सजवान के अनुसार, सोमवार सुबह नियमित सर्च अभियान के दौरान टीम को यह शव मिला। प्रारंभिक जांच में शव के लगभग दो दिन पुराना होने का अनुमान है।
मृतक के पास से मिला आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। लक्ष्मण झूला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक यहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत के कारण क्या थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह