केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने किया रक्तदान
- Admin Admin
- Jan 24, 2025
अररिया, 24 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को लायंस ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने रक्तदान किया।राष्ट्रीय संगठन ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्म दिवस पर यह आयोजन किया गया। लायंस ब्लड सेंटर में डा.चेतन प्रकाश एवं उनकी टीम की निगरानी में रक्तदान कराया गया।
मौके पर संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह एवं सचिव मनोज भारती ने इस कार्यक्रम के आयोजन में भरपूर सहयोग एवं उत्तम व्यवस्था देने के लिए लायंस क्लब के डॉ अजय कुमार सिंह,सीए दीपक अग्रवाल,सीए निशांत गोयल,विशाल गोलछा,अमित शर्मा, गौरव जैन, हरीश गोयल के साथ-साथ लायंस ब्लड सेंटर से जुड़े सभी डॉक्टर्स एवं उनके तकनीकी सहयोगियों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के आयोजन में संगठन सचिव कुंदन कुमार, प्रशासनिक सचिव राकेश रोशन ,संयुक्त सचिव मुकेश जायसवाल, वरिष्ठ सदस्य घनश्याम जायसवाल आदि ने भी काफी सक्रिय भूमिका निभाई। मौके पर उपस्थित डॉ मुन्ना कुमार, समाजसेवी बछराज राखेचा आदि ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन के लिए संघ को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर