चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने महाराष्ट्र और बिहार के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट किए
- Neha Gupta
- Jul 01, 2025


जम्मू, 1 जुलाई । चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीवीपीपीएल) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और बिहार के बिजली वितरण कंपनियों के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। मुंबई में 30 जून को हुए समारोह में सीवीपीपीएल के जनरल मैनेजर (सिविल) संिल चंद्रा और एमएसईडीसीएल के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक) दिनेश अग्रवाल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एनएचपीसी, आरएचपीसीएल और एमएसईडीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। यह समझौता पक्कल डुल (1000 मेगावाट), किरू (624 मेगावाट) और क्वार (540 मेगावाट) जल विद्युत परियोजनाओं से बिजली खरीद को लेकर हुआ है।
इसी दिन पटना में भी किरू परियोजना के लिए बिहार की तीन वितरण कंपनियों—बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के साथ पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता सीवीपीपीएल के समूह महाप्रबंधक (प्लानिंग) अमरीक सिंह, बीएसपीएचसीएल के मुख्य अभियंता (ओएंडएम) मुर्तज़ा हेलाल, एनबीपीडीसीएल के मुख्य अभियंता (वाणिज्यिक) अभिजीत कुमार और एसबीपीडीसीएल के मुख्य अभियंता (वाणिज्यिक) पुरुषोत्तम प्रसाद के बीच संपन्न हुआ। इन सभी समझौतों की अवधि परियोजनाओं के वाणिज्यिक संचालन की तारीख से आगामी 40 वर्षों तक मान्य रहेगी। ये समझौते राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माने जा रहे हैं।