चेतक चौराहे का सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण होगा

उदयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। उदयपुर शहर के चेतक चौराहे का सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण किया जाएगा। इस संबंध में गुरुवार को शहर विधायक ताराचंद जैन ने नगर निगम महापौर जीएस टांक और अधिकारियों के साथ चौराहे का निरीक्षण किया। चौराहे के कोनों को चौड़ा करने, पार्क की जमीन का उपयोग और बाईपास बनाने को लेकर चर्चा हुई।

विधायक ताराचंद जैन ने सुझाव दिया कि चेतक चौराहे पर स्थित पार्क में से 10-15 फीट जमीन लेकर चौराहे की गोलाई को बढ़ाया जाए। इससे पहाड़ी बस स्टैंड की ओर जाने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इसके अलावा, सरस बूथ को 15 फीट पीछे करने की बात भी की गई, जिसे बूथ संचालक ने सहमति दी।

पलटन मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन का उपयोग फतहसागर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बाईपास बनाने में किया जा सकता है। इस पर मस्जिद समिति से चर्चा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, चौराहे पर पेड़ और विद्युत खंभों को हटाने या स्थानांतरित करने की संभावना पर भी विचार किया गया।

विधायक ने कोर्ट चौराहे की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए पार्क की जमीन के उपयोग की बात कही। निरीक्षण के दौरान पूर्व उप महापौर महेंद्र सिंह शेखावत, निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी और भाजपा नेता प्रेम ओबरावल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

चौराहे का विस्तारीकरण शहर के यातायात प्रबंधन और सौंदर्य में सुधार करेगा। जल्द ही विस्तृत योजना तैयार कर काम शुरू किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर