राज्यपाल रमेन डेका 24 को बलरामपुर जिले के प्रवास पर, जिला अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं के प्रगति की करेंगे समीक्षा

बलरामपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका गुरुवार 24 अप्रैल को बलरामपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। इसके उपरांत राज्यपाल डेका द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रही शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर