छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से दाे लोगों की मौत

रायपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा समेत पांच जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ठंड के कारण दाे लोगों की मौत हो गई है।पहली मौत शुक्रवार काे अंबिकापुर में और दूसरी मौत बिलासपुर में हुई है। मौसम विभाग ने सोमवार से बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में शीत लहर पड़ने की भी संभावनाएं जताई है।

अंबिकापुर जिला प्रशासन के अनुसार शुक्रवार को एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वह नशे की हालत में दुकान के सामने सो गया था। वह हाइपोथर्मिया का शिकार हो गया और उसकी जान चली गई। वहीं बिलासपुर में ठण्ड की वजह से एक अधेड़ की मौत हुई है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रेलवे स्टेशन के पास खुले आसमान के नीचे सो रहा था। वह भीख मांगकर अपना गुजारा करता था। शुक्रवार दोपहर में ठंड से अकड़ कर उसकी मौत की सम्भावना व्यक्त की गई है।

छत्तीसगढ़ में मैनपाट 6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा और दुर्ग 30.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। मौसम वैज्ञानी ए एम भट्ट के अनुसार इस वर्ष कड़ाके की ठंड पडऩे की उम्मीद है। वर्ष 2014 में 17 नवम्बर को 9.9 और 18 नवम्बर को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज हुआ था। इसके बाद से नवंबर इस अवधि तक न्यूतनम तापमान 10 डिग्री से नीचे नहीं गिरा था।मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते अगले 24 घंटों में बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा समेत 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।वहीं इस महीने के अंत तक रायपुर का तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। सरगुजा संभाग के जिलों में पिछले दो-तीन दिन से लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने सोमवार से बस्तर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में शीत लहर पड़ने की भी संभावनाएं जताई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर