नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। काला जठेड़ी गैंग के एक शार्प शूटर को छावला थाना पुलिस टीम ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान इकबाल उर्फ मिक्कू के रूप में हुई है। इसके पास से चोरी की स्कूटी, जिंदा कारतूस और कंट्री मेड पिस्टल बरामद किया गया। पता चला कि यह दिल्ली पुलिस का घोषित बदमाश है और इसके ऊपर कई मामले चल रहे हैं। यह हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन, आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहा है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि एसीपी रिछपाल सिंह की देखरेख में एसएचओ राजेश शर्मा, हेड कांस्टेबल महेंद्र और हेतराम की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की। इसे रविवार शाम पपरावट गांव के एक क्रिकेट ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 2022 में इसने बाबा हरिदास नगर इलाके में एक्सटॉर्शन मनी डिमांड करने के लिए कारोबारी के यहां गोली चलाई थी। जब पुलिस टीम ने इसे ट्रैक किया तो उसने पुलिस टीम पर भी गोली चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ में इसे गिरफ्तार किया था। यह इसी साल जनवरी में जेल से बाहर आया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी