बाराबंकी के डूडी गांव में चिकन पॉक्स ने मचाया कहर, 24 से ज्यादा लोग चपेट में
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

बाराबंकी, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले की सिरौली गौसपुर तहसील के डूडी गांव में चिकन पॉक्स तेजी से फैल रहा है। करीब 24 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि संक्रमित बच्चों में गौरी (7), काजल (6), सलोनी (5), अमिता (13), शिवानी (4) के साथ रमन, सोनी, लकी, अंजलि, ललित, अनिल और दिव्यांश समेत कई लाेग शामिल हैं। मरीजों को तेज बुखार के साथ आंखें लाल और शरीर पर पानी भरे छाले की शिकायत हैं।
एक दिन पूर्व गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची थी। टीम ने घर-घर जाकर मरीजों की जांच की। सभी संक्रमित मरीजों को दवाएं वितरित की गईं और उन्हें जरूरी सलाह दी गई हैं। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में आए बदलाव और गांव में फैली गंदगी के कारण यह बीमारी तेजी से फैल रही है।
सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि आज भी डॉक्टरों की एक टीम गांव में कैंप कर रही है। मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की जा रही हैं। टीम लगातार मरीजों पर नजर रख रही है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी