मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सऊदी बस हादसे में भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
जम्मू, 17 नवंबर (हि.स).। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सुबह सऊदी अरब के मदीना में भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के साथ हुई दुखद दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस मक्का से मदीना जाते समय एक टैंकर से टकरा गई। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इस टक्कर में 45 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



