मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के गौरवशाली खिलाड़ियों से मुलाकात की
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
श्रीनगर, 7 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज जम्मू-कश्मीर के गौरवशाली खिलाड़ियों उमर अशरफ और सुहैल अहमद से मुलाकात की।
उमर अब्दुल्ला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट मे कहा कि आज सुबह मैंने जम्मू-कश्मीर के गौरवशाली खिलाड़ियों उमर अशरफ और सुहैल अहमद से मुलाकात की। भारत बधिर क्रिकेट टीम के हिस्से के रूप में उनका समर्पण लचीलापन और हाल ही में श्रीलंका में मिली जीत वास्तव में सराहनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सफलता का जश्न मना रहा हूँ जो जम्मू-कश्मीर में महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए प्रेरणा का काम करती है। उन्हें निरंतर उपलब्धियाँ और आगे और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने की शुभकामनाएँ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता