रायपुर 21 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार काे बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। जगदलपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री संभागीय धुरवा समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे नवाखानी मिलन समारोह और भवन लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दौरान मुख्यमंत्री माहरा समाज के नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक दिन पहले से ही कलेक्टर हरिस एस ने गीदम रोड स्थित वन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, ऋषिकेश तिवारी, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा , धुर्वा समाज के संतोष बघेल गागड़ा राम एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल



