![](/Content/PostImages/653d5e20adbd2402b4146d37ac984eaa_303654761.jpg)
जगदलपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ शासन का रोड शो जगदलपुर में 8 फरवरी को आयोजित किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी बस्तर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के महापौर एवं पार्षद प्रत्याशीयों के पक्ष में जनता का आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त करने हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ शासन का रोड शो 8 फरवरी को सुबह 11:30 बजे एयरपोर्ट चौक से प्रारंभ होकर झंकार चौक, कोतवाली चौक, स्टेट बैंक चौक, महावीर चौक, नावेल्टी चौक, गोल बाजार चौक, सिरहासार चौक, मां दंतेश्वरी प्रांगण के पश्चात गुरु नानक चौक, संजय मार्केट चौक, हनुमान मंदिर पनामा चौक, बस्तर हाई स्कूल चौक होते हुए चांदनी चौक में रोड शो का समापन होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे