अहमदाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 माह के असाधारण मिशन के बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। पटेल ने कहा कि सुनीता विलियम्स तथा उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों का अटूट समर्पित भाव आने वाले लंबे समय तक लाखों लोगों को प्रेरित करता रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय



