मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में दो लोगों की मौत पर जताया दुख 

श्रीनगर, 15 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को श्रीनगर जिले के टेंगपोरा बाईपास पर कल हुए एक दुखद सड़क हादसे में दो लोगों की मौत पर दुख जताया है।

गुरुवार को एक वाहन के टिपर से टकरा जाने के बाद दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हालांकि हमारी कारें तेज़ हो रही हैं और सड़कें बेहतर हो रही हैं लेकिन हमारी सड़क की समझ में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। गति रोमांचित करती है लेकिन यह बिना किसी पछतावे के जान ले लेती है। यातायात नियम एक कारण से हैं वे हमें सुरक्षित रखते हैं लेकिन केवल तभी जब हम उनका पालन करें।

उमर अब्दुल्ला ने एक्स के माध्यम से कहा कि इस घटना के दिल दहला देने वाले दृश्य समाने आए हैं। ऐसी दुर्घटना ने पहले भी कई युवाओं की जान ले ली है और उनके परिवारों पर इसका विनाशकारी प्रभाव पड़ा है। इस दुखद दुर्घटना में मारे गए लड़कों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे।

श्रीनगर जिले में पिछले कुछ महीनों में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी गई है जिसमें दर्जनों युवा मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर