मुख्यमंत्री ने सीनियर आईपीएस केवल खुराना को अर्पित की श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Feb 24, 2025

देहरादून, 24 फरवरी (हि.स.)। पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना का पार्थिव शरीर आज देहरादून के किशनपुर ऑफिर्सस कॉलोनी लाया गया। ऑफिर्सस कॉलोनी में कई गणमान्य लोगों व पुलिस के अधिकारी ने उनके अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ ही शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने एक मेहनती अधिकारी खोया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
गौरतलब हो कि सीनियर आईपीएस केवल खुराना कैंसर से पीड़ित थे। उनका दिल्ली साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर देहरादून स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी लाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal