मुख्यमंत्री की घाेषणाओं अब तेजी से हाेगा काम, सीएम के अनुसचिव ने दिए निर्देश

चंपावत, 20 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री अनुसचिव सुभाष चंद्रा ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समय पर पूरा करने से आदर्श चंपावत की परिकल्पना साकार होगी।

उन्होंने विभिन्न विभागों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि जो घोषणाएं पूर्ण होने के कगार पर हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को उच्च प्राथमिकता में लेते हुए उनसे संबंधित विकास कार्यों को बेहतर गुणवत्ता और पारदर्शिता से संपादित करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित सभी विभागों को जनपद स्तर से लंबित घोषणाओं में शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत प्रशासन ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडे, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर